Jaunpur : मन्दिर की बाउण्ड्री पर बैनर लगाने पर पुजारी से ही अभद्रता

जौनपुर। मन्दिर की बाउण्ड्री की तरफ दरवाजा व खिड़की खोलने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। यह प्रकरण शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अन्तर्गत गूलर घाट का है जहां स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीराम जानकी मठ के प्रधान पुजारी रामप्रीति मिश्र (फलाहारी महराज) के अनुसार मन्दिर की बाउण्ड्री से सटे जमीन पर जितेन्द्र कुमार द्वारा अवैध ढंग से निर्माण करके प्रथम तल पर मन्दिर के बाउण्ड्री की तरफ खिड़की व दरवाजा खोल रखा गया है। इस सम्बन्ध में पूर्व में तमाम सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित पुजारी के अनुसार बीते 29 जनवरी को मन्दिर की बाउण्ड्रीवाल पर मूर्ति स्थापना के लिये बैनर लगाया जा रहा था कि इतने में पहले से मन्दिर की जमीन पर निगाह लगाये रखे मनबढ़ जितेन्द्र कुमार सहित उनके परिवार के कई लोग गालियां देते हुये धक्का देकर मुझे गिरा दिये। इतना ही नहीं, दाढ़ी नोचते हुये धमकी दिये कि यह जमीन हमारी है। इस पर कदम रखोगे तो अंजाम बुरा होगा। लोगों के बीच—बचाव से किसी तरह मामला शान्त हुआ लेकिन उन लोगों की मनबढ़ई बरकरार है। जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुये मन्दिर के पुजारी ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मन्दिर की जमीन पर कब्जा मुक्त कराया जाय।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534