Jaunpur : ​जनसामान्य की शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद में स्थापित पेट्रोल पम्पों के रिटेल आउटलेट पर जनसामान्य की शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सभी पेट्रोलपम्प धारकों को अपने पेट्रोल पम्प पर जनमानस के उपयोगार्थ स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त तिथि के उपरान्त यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी पेट्रोल पम्प पर शौचालय की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी तो ऐसे पेट्रोल पम्प पर मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन 2005 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी को पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी पेट्रोल पंप संचालकों को भी अपने-अपने घरों पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की अपील की गई जिससे अन्य लोग भी जागरूक हो। बैठक में उपस्थित समस्त पम्पधारकों द्वारा बैठक में दिये गये समस्त निर्देशों के अनुपालन किये जाने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) परमानंद झा, अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) अजय अंबष्ट, जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पधारकों, पेट्रोल पम्प यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, आई०ओ०सी०एल० (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक मुनेन्दर कुमार, मुकेश कुमार, बी०पी०सी०एल० (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक उत्कर्ष वैश्य, एच०पी०सी०एल० (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक आयुश सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534