Jaunpur : पुलिस व गो तस्करों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की सोमवार की सुबह गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के कंधे पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि मौके से एक फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के आगे मुखबिर की सूचना पर सोमवार की पुलिस व एसओ जी की संयुक्त टीम ने पुलिस गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर गो तस्करों का इंतजार कर रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप आती देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गो तस्करों ने पुलिस की बोलेरो में टक्कर मार कर भगाने का प्रयास किया। वाहन खराब हो जाने के चलते गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया।
पुलिस की जबाबी फायरिंग में आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी 35 वर्षीय इस्तेखार पुत्र मुस्ताक के दाहिने कंधे मे गोली लगने से घायल हो गया। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी 28 वर्षीय जयसिंह पुत्र गुड्डू लोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक इनामिया अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव आजमगढ़ पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन से चार जिंदा व दो मृत गोवंश बरामद किया। जिंदा गोवंशों को गौशाला को सुपुर्द कर दिया। वहीं घायल अभियुक्त को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534