बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में गुरूवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। साथ ही थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बाल विवाह के पीछे तीन प्रमुख कारण स्पष्ट रूप से सामने आते हैं— अशिक्षा, अज्ञानता और असहायता। उन्होंने कहा कि कई बार परिवार में अशिक्षा होने के कारण बालिकाएं इस पीड़ा का शिकार हो जाती हैं। वहीं अज्ञानता और सामाजिक दबाव के चलते भी परिवार बाल्यावस्था में ही अपनी बेटियों का विवाह कर देते हैं जबकि उन्हें यह ज्ञात होता है कि इस उम्र में बालिका न तो शारीरिक रूप से सक्षम होती है और न ही जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में होती है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं का विवाह केवल बालिग होने के बाद ही किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी ने बाल विवाह प्रतिषेध कानून की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत वर्ष 1929 में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान शारदा एक्ट के रूप में हुई थी। स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1976 में इसमें संशोधन किया गया तथा वर्ष 2006 में पुनः संशोधन कर बाल विवाह को संज्ञेय एवं गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया। कानून के अनुसार बाल विवाह में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपराधी माना जाता है। बाल विवाह, बाल श्रम एवं खोए हुए बच्चों से संबंधित मामलों में 1098 चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। चाइल्ड लाइन के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख सुनिश्चित की जाती है।उपनिरीक्षक प्रशान्त पांडेय ने उपस्थित लोगों को महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुये कहा कि जब तक समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता। शपथ और हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अवसर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी, उपनिरीक्षक प्रशान्त पांडेय, स्वामीनाथ यादव, राज मिलन तिवारी, विनय सिंह, विनोद तिवारी, मनोज सिंह बाबा, राहुल सिंह, ऋषि सिंह, ईश्वरदेव यादव, जनता यादव, अजय यादव एडवोकेट सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news