Jaunpur : ​बगैर शिक्षा के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती: कपिलमुनि

अमित शुक्ला @ मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाज के विकास के लिए सभी लोगों का शिक्षित होना आवश्यक है। बगैर शिक्षा के समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उक्त बातें आयोजित अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज के द्वितीय सत्र की पहली बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि उमर वैश्य समाज के विकास के लिए अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज संगठन दृढ़संकल्पित है।
इसके पहले बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य, एडवोकेट श्यामधर उमर वैश्य, डा० राकेश उमर वैश्य सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। बैठक में उमर वैश्य समाज के विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान संतोष उमर वैश्य को वैश्य समाज का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में शामिल होने वाले दूर—दराज से आये स्वजातीय बंधुओं का राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्त, राष्ट्रीय मंत्री डा० राकेश उमर वैश्य, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र उमर वैश्य (प्रतापगढ़), मीडिया प्रभारी संतोष गुप्त, श्याम सुंदर साह (कोलकाता), युवजन सभा के अध्यक्ष गौरव जी, शनि जी, महिला सभा की उपाध्यक्ष शीला उमर वैश्य, महामंत्री शीला उमर वैश्य, कोषाध्यक्ष रश्मी उमर वैश्य सहित तमाम स्वजातीय बंधु शामिल रहे। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्याम धर एडवोकेट ने किया। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534