Jaunpur : शहीदों के जीवन से सीख लेते हुये देशसेवा के प्रति होना चाहिए समर्पित: ब्लाक प्रमुख

विनोद कुमार @ चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बजरंगनगर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज व बाबा हरिनाथ स्कूल में गणतंत्र दिवस के 77वें अवसर पर शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज। कालेज के प्रबंधक अरविंद सिंह ध्वजारोहण कर कॉलेज परिसर में स्थित बाबा हरिनाथ के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें समूह गीत और नृत्य शामिल रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में 'जहां पांव में पायल 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसे देशभक्ति गीतों से समूचा कॉलेज परिसर गुंजमान हो गया।
मुख्य अतिथि डोभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह (केडी) ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। साथ ही संविधान के मूल्यों को अपनाने की अपील किया। वहीं कॉलेज के प्रबंधक अरविंद रघुवंशी ने छात्र-छात्राओं को शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित रहने का और भारत के संविधान में गहरी आस्था व विश्वास रखने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरिश्चंद यादव, अनिल कुमार, नामी शरण सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह, राजशेखर यादव, अंजू, दामिनी, कृष्ण कुमार रावत समेत अध्यापक व अभिभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534