सोनू गुप्ता @ रामनगर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने स्थानीय विकास खंड के गांव तरती में मुसहर समुदाय के लोगों को कंबल वितरित किया। साथ ही उनसे संवाद करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनों के संबंध में जानकारी देते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लोगों को पेंशन, आवास, राशन सहित अन्य योजनों से संतृप्त किया जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी पात्र लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओ से आच्छादित किया जा रहे हैं जिसके क्रम में मुसहर समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि गरीब, असहाय एवं निराश्रित व्यक्ति को कंबल वितरित किये जायं और ठंड के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जायं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन बचाव की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जनपद के प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है तथा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है। जिलाधिकारी ने यह भी अपील किया कि कंबल वितरण जैसे पावन कार्य में जनपद के समाजसेवी आगे आयें और गरीब असहाय को सहयोग को कंबल वितरित करें जिससे उन्हें ठंड से समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं, खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी, ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news