Jaunpur : प्रदेश सरकार दो नम्बर के धंधों में लिप्त लोगों को दे रही संरक्षण: अजय राय

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। चाइनीज मांझे से हुई डॉ. समीर हाशमी की मौत के बाद परिवार को शोक संवेदना प्रकट करने पहुंच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सिहौली चौराहे के समीप पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात उनका काफिला मृतक डॉ. समीर हाशमी के घर पहुंच परिवार को ढांढस बाधाते हुए भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने के साथ ही सरकार से उचित मुआवजा, सख्त कार्रवाई व चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने की बात को कही। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में मुख्यमंत्री को पत्रक भेजकर चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, समय रहते सरकार ठोस कार्यवाही करती तो शायद समीर की मौत नहीं होती। प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दो नंबर के धंधों में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है। चाहे चाइनीज मांझा बेचने वाले हों या कोडीन कफ सिरप का अवैध कारोबार करने वाले, सरकार उनकी मदद कर रही है उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. सन्तोष कुमार गिरी, निलेश सिंह, शेर बहादुर सिंह, शिव मित्रा, विनय तिवारी, पंकज सोनकर, मुन्तजिर हुसैन, नरेंद्र प्रताप, लालता चौधरी, सुभाष सिंह, सुशील सोनकर, खुर्शीद अहमद खान, वकील अन्सारी, सूर्यबली, अमजद खान, राम प्रवेश यादव, सुजीत पाल, सुनील कुमार मौर्य, अरूण शुक्ला, आरिफ सलमानी, जब्बार सलमानी आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534