Jaunpur : ​महाराणा प्रताप की मनाई गई पुण्यतिथि

विपिन मौर्य/दीपक जायसवाल @ मछलीशहर, जौनपुर। महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार आदर्श गांव बामी में सोमवार 19 जनवरी 2026 को महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके त्याग बलिदान व पराक्रम को याद करते हुए पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप मातृभूमि के सम्मान और स्वाधीनता के लिए जीवन समर्पित करने वाले महान राष्ट्र नायक थे। उनका जीवन संघर्ष आत्मसम्मान और स्वराज के लिए अडिग संकल्प की मिसाल है। चेतक की तेज चाल और हल्दीघाटी का युद्ध आज भी देशभक्त की भावना जागृत करता है। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह ने कहा कि उनका संघर्ष अन्याय के सामने ना झुकने और आत्म सम्मान की रक्षा के लिए त्याग स्वीकार करने की सीख देता है। इस अवसर पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना तथा मनीष सिंह द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। ऋषभ सिंह गांव भटेवरा को उनकी सफलता के लिए प्रताप सेवा समिति की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों के प्रति सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष प्रताप सेवा समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विशाल, दुर्विजय, सूर्यप्रताप, शैलेंद्र, संजय, हर्ष, बृजलाल, मोहनलाल, ओमप्रकाश, परमानंद, धीरज, सुमित रंजन, अरुण, राहुल, रोहित, अमित, शिवम, विमलेश, प्राणनाथ, शंभू, रिंकू आशीष, अजय, राजेश, डॉ. सुरेश आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534