चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। मतदाता पुनरीक्षण अभियान–2025 (एसआईआर) के तहत मण्डल शाहगंज के बूथ संख्या 255, 256, 224 एवं 225 पर घर-घर संपर्क कर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया था तथा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से फॉर्म-6 भरवाया गया, ताकि उनका नाम नई मतदाता सूची में शामिल हो सके। अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि 6 फरवरी 2026 तक फॉर्म-6, 7 एवं 8 भरे जा सकते हैं, जिससे कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। अभियान में नगरवासियों का भरपूर सहयोग देखने को मिला। फॉर्म भरवाने के कार्य में जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा वेद प्रकाश जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष विकास चौधरी, मंडल मंत्री महेश लालवानी, शक्ति केंद्र प्रमुख अमित शर्मा, बूथ अध्यक्ष नवीन शर्मा, कुशाग्र आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मतदाता जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news