विपिन तिवारी @ गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन हुआ। इस दौड़ के माध्यम से युवाओं और नागरिकों को स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। दौड़ का शुभारंभ दोपहर 1:45 बजे स्थानीय पुलिस चौकी के पास से हुआ। मुख्य अतिथि जफराबाद के पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। साथ ही कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और स्वदेशी का संकल्प ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने का एकमात्र मार्ग है।
पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर यह संकल्प दौड़ नगर के मुख्य मार्ग से होते कुकुहां मोड से वापस जिवली मोड़ पहुँची। वहाँ से वापस लौटकर विद्यालय परिसर में पहुँचकर दौड़ का समापन हुआ। पूरे रास्ते प्रतिभागियों ने गगनभेदी नारों के साथ उत्साहवर्धन किया। दौड़ में पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह स्वयं दौड़कर युवाओं का उत्साहवर्धन करते नजर आये।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी, प्रबंधक उमेश सिंह, ललन सिंह, शीशवंश सिंह, अजीत चौहान, अजीत सोनकर, धर्मेंद्र गुप्ता, शक्ति गुप्ता सहित तमाम शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम विश्वकर्मा के अलावा बड़ी संख्या में छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news