जौनपुर। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना जनपद जौनपुर के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम बन रही है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन, उद्योग विभाग एवं बैंकों के समन्वय और संयुक्त प्रयास से इस योजना के अंतर्गत जनपद के कई शिक्षित युवा स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं सेवाओं का विस्तार भी हुआ है।
इसी क्रम में प्रदीप पाल पुत्र राम आसरे पाल निवासी ग्राम व पोस्ट जमैथा ने बताया कि उन्होंने आईटीआई एवं बी०ए० तक शिक्षा प्राप्त की है। पारिवारिक आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने के कारण उन्होंने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से संपर्क कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की जानकारी प्राप्त किया। योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अहमदपुर के सहयोग से उन्हें 5 लाख की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई जिससे जमैथा में दुग्ध उत्पाद व्यवसाय की स्थापना किया।इसी प्रकार प्रिंसराज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट नईगंज ने बताया कि उन्होंने बी०ए० तक शिक्षा प्राप्त की है। योजना की जानकारी प्राप्त कर जिला उद्योग केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पॉलिटेक्निक के माध्यम से 5 लाख की वित्तीय सहायता प्राप्त कर ग्राम नईगंज में जेन्ट्स पार्लर व्यवसाय की स्थापना किया।
योजना के एक अन्य लाभार्थी गौरव यादव पुत्र केदारनाथ यादव निवासी ग्राम जर्रो, पोस्ट मल्हनी ने एम०एस०सी०, बी०एड० एवं बीटीसी तक शिक्षा प्राप्त की है। आर्थिक कठिनाइयों के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मल्हनी के सहयोग से 5 लाख की सहायता प्राप्त कर शाहगंज क्षेत्र के लपरी चौराहा में यथार्थ डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना किया।
इसके अतिरिक्त भागवत प्रसाद पुत्र हिन्छ लाल निवासी ग्राम फतुही खुर्द, पोस्ट परियत ने एम०ए०, बी०एड० एवं सीसीसी तक शिक्षा प्राप्त की है। योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केन्द्र एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा आलमगंज के सहयोग से 5 लाख की वित्तीय सहायता प्राप्त कर उन्होंने बरसठी क्षेत्र के गोरा पट्टी में भागवत जन सेवा केन्द्र की स्थापना किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news