जौनपुर। पेण्ट एसोसिएशन द्वारा शहर के मध्य स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में सदस्यों का सम्मान करते हुए सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने सभी संरक्षक एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले दो वर्ष के कार्यकाल के उपलब्धियां को बताया। कोषाध्यक्ष शुभम अग्रहरी ने दो वर्ष के कार्यकाल के आय और व्यय को सभी के सामने प्रस्तुत किया। इस मौके पर संरक्षक मंडल अमरनाथ गुप्ता, विनय मौर्य, ओमप्रकाश गुप्ता, राधेरमण जायसवाल और संस्था के सदस्यों को अध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री शशांक जायसवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रहरी द्वारा अंगवस्त्र के साथ माल्यार्पण करते हुए सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संरक्षक अमरनाथ गुप्ता ने पूरी टीम को अच्छे कार्यकाल के लिए बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने किया। आए सभी अतिथियों का शेरो-शायरी के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया। गया। इस अवसर पर सहकोषाध्यक्ष राहुल मौर्य, दीपचंद सोनकर, रवि अग्रहरि, संदीप सोनकर, अवधेश मौर्य, हरिओम गुप्ता, ज्ञानचंद, डब्बू राय, आशीष श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, ऋषि साहू, अभिषेक गुप्ता, बाबूराम यादव, प्रमोद मौर्या, अमन, सुधीर मौर्य, त्रिभुवन यादव, अपूर्व, मुकेश विश्वकर्मा, भुवनिन्द्र यादव, आशीष श्रीवास्तव, एखलाक अहमद, रिंकू, विजय सोनकर, महताब आलम, लोकेश यादव आदि उपस्थित रहे। आभार महामंत्री शशांक जायसवाल ने व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news