जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत रविवार को विशेष अभियान तिथि 18 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा विधानसभा क्षेत्र 366-जौनपुर के अंतर्गत टीडीपीजी महिला कॉलेज पर स्थित बूथ संख्या 509 से 512, टीडी इंटर कॉलेज पर स्थित बूथ संख्या 498 से 504 तथा सरस्वती शिशु मंदिर पर स्थित बूथ संख्या 458 से 467 और विधानसभा क्षेत्र 364-बदलापुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाज़ार बदलापुर पर स्थित बूथ संख्या 137, 138 तथा 139 सहित अन्य बूथों का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के वाचन के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित बीएलओ, बीएलए तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म-6 भरवाकर युवा मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं और महिला मतदाताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त मतदेय बूथों पर बीएलओ द्वारा जनमानस की उपस्थिति में मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन और एएसडी सूची का वाचन किया गया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news