सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रो. मुराद अली को प्रबंधन अध्ययन संकाय का डीन 3 वर्षों की अवधि के लिये नियुक्त किया गया है। प्रो. अली ने केरल के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातक तथा व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। वे यूजीसी-नेट उत्तीर्ण हैं एवं उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रबंधन में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उनकी रुचि के प्रमुख क्षेत्र उद्यमिता एवं लघु उद्योग, समग्र गुणवत्ता प्रबंधन (टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट) तथा विपणन हैं। उन्हें भारत एवं विदेशों में कॉर्पोरेट क्षेत्र के साथ अध्यापन एवं अनुसंधान का 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने क्यूएस रैंक प्राप्त किंग अब्दुल अज़ीज़ विश्वविद्यालय, जेद्दा में अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन कार्यक्रम (एएमबीए, ईक्यूयूआईएस एवं एएसीएसबी मान्यता प्राप्त) में अध्यापन कार्य किया है।
उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं तथा यूजीसी एवं सऊदी अरब के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित शोध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत एवं विदेशों में लघु उद्योग उद्यमियों, शिक्षकों एवं प्रबंधन पेशेवरों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया है। वर्ष 2018 में उन्हें व्यवसाय प्रशासन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए प्रतिष्ठित देवांग मेहता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालयों के लिए बीबीए पाठ्यक्रम विकसित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया है।
उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं तथा यूजीसी एवं सऊदी अरब के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित शोध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत एवं विदेशों में लघु उद्योग उद्यमियों, शिक्षकों एवं प्रबंधन पेशेवरों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया है। वर्ष 2018 में उन्हें व्यवसाय प्रशासन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए प्रतिष्ठित देवांग मेहता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालयों के लिए बीबीए पाठ्यक्रम विकसित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news