Jaunpur : ​दूसरों की मदद करने से होता है पुण्य लाभ: डीएम

जौनपुर। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहते है। सरकार के साथ समाज के अन्य लोग भी विशेषकर पत्रकार बंधु भी ऐसे कार्यों में लग जायं तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उक्त उद्गार जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यों से दूसरे की सहायता हो जाती है और पुण्य मिलता है। वहीं आगन्तुकों का अभिवादन करते हुए संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने इस कार्य को नेक एवं पवित्र बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। प्रदीप सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. मधुकर तिवारी तथा आभार ज्ञापन शशिमोहन सिंह क्षेम ने किया।
उक्त अवसर पर लोलारक दूबे, रामदयाल द्विवेदी, शशिराज सिन्हा, डा. भारतेन्दु मिश्रा, अनिल पांडेय, अमित सिंह, एखलाक खान, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, राजीव पाठक, चन्द्र प्रकाश मौर्या, राजेश मौर्या, विनोद विश्वकर्मा, जेड हुसैन, अजीत सिंह, सभासद रूपा गुप्ता, दयाशंकर सिंह, शशिशेखर सिंह, देवांश सिंह, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534