बिपिन सैनी @ जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर गांव निवासी एक युवक ने एसपी डा. कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर दो लोगों के विरूद्ध सूदखोरी द्वारा पैसा वसूलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया है। एसपी के आदेश पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने दो के विरूद्ध साहूकारी अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई करने में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर गांव निवासी बृजेश यादव ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को दिये गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मोकलपुर मड़ियाहूं निवासी अभय सिंह जिससे कि उसकी पहले से जान पहचान है। जरूरत पड़ने पर 1 लाख रूपये कर्ज के रूप में मांग किया। उसने यह रकम शीतला चौकियां कालोनी थाना लाइन बाजार निवासी अशोक सिंह से यह पैसे बतौर कर्ज दिलवाये। बृजेश के चचेरे भाई की एक बुलेट गिरवी अपने पास रख लिया। कुछ महीनों बाद अभय सिंह द्वारा बृजेश यादव से कर्ज दिलवाये गये रूपये के ब्याज देने की बात की। बृजेश ने धीरे-धीरे नगदी सहित कुल 1 लाख 20 हजार रूपये अभय सिंह और अशोक सिंह को वापस कर दिये। बावजूद उसे उसकी बुलेट अभी तक नहीं वापस की गयी। बृजेश ने उक्त के सम्बन्ध में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बुलेट वापस दिलाने की गुहार लगायी जिस पर एसपी के निर्देश पर मामले में सोमवार को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव के अभय सिंह व लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला कालोनी निवासी अशोक सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news