जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में इन्द्र नन्दन सिंह नगर मजिस्ट्रेट/उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, जौनपुर की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा के तहत ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन आगामी 23 जनवरी को कराये जाने के सम्बन्ध में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के साथ बैठक की गयी जिसमें नगर मजिस्ट्रेट/उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा अचानक आने वाली दैवी आपदा, अपराध नियंत्रण, आग से सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवायें, आपात कालीन सेवायें सहित जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और समस्त सदस्यों के नागरिक सुरक्षा में दिये गये नियमों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य रूप से डा. मनोज वत्स, चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा, शशिकान्त सिंह, इम्तियाज अहमद, डा. प्रमोद सिंह, डा. हरिनाथ यादव, डा. अंजना सिंह, सुधीर सिंह, नेहा जैन, अन्जुम बेगम, आशीष श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, प्रकान्त दूबे, सर्वेश सिंह, अजय सिंह, मो. हसनैन, राधेरमण जायसवाल, डा. लल्लन मौर्या, उर्वशी सिंह, संतोष कुमार मौर्य, मो. शाहिद मंसूरी, राजेन्द्र कुमार आपदा मित्र सहित समस्त सदस्य नागरिक सुरक्षा उपस्थित रहे। उप नियंत्रक द्वारा यह भी बताया गया कि 23 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे पुलिस लाइन जौनपुर में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल सम्पन्न होगा। बैठक का संचालन विजय प्रताप सिंह नाजिर कलेक्ट्रेट द्वारा किया गया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news