बिपिन सैनी @ जौनपुर। जनपद की चर्चित बिट्टू किन्नर ने अपना जन्मदिन रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के दिव्यांग बच्चों संग बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने दिव्यांग जनों के बीच केक काटा। फिर उन्होंने केक काटकर तुरंत एक सामने बैठी एक दिव्यांग बच्ची को खिलाया। तत्पश्चात आस—पास खड़े लोगों को खिलाया। फिर सभी दिव्यांग बच्चों को बारी—बारी से केक खिलाया। उसके बाद सभी आगंतुकों को केक खिलाया गया। बिट्टू ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि प्रति वर्ष मै जन सामान्य के साथ जन्म का उत्सव मनाती थी। इस बार दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर बहुत अच्छा लगा रहा और दिव्यांग बच्चों को भी खुशी जन्मदिन के माध्यम से दे पा रही हूं। आगंतुकों ने बिट्टू को उपहार दिया। तत्पश्चात दिव्यांग बच्चों के साथ सभी ने भोजन ग्रहण किया। गृहस्वामी व संस्था के उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने बिट्टू किन्नर का दिव्यांग बच्चों के संग अपना जन्मदिन मनाने पर बधाई देते हुये आभार प्रकट किया। फिर संस्था की सचिव किरन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार किया। स्कूल की विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा का प्रवेश गुप्ता समेत सभी लोगों का कार्यक्रम में बहुत सहयोग मिला।
इस अवसर पर बिट्टू किन्नर की पूर्वांचल महोत्सव की टोली, अमित निगम, दीपक श्रीवास्तव, रियाजुल हक, दीपक सिंह, अपूर्व सिंह, शशांक, ऋषभ गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, नैंसी पटेल, प्रियांशी पटेल, शरद साहू, सलमान शेख, आराधना, सोनम झा, ऋचा सिंह, प्रियंका जायसवाल, राखी सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, डॉ विकास सिंह, अंकिता मिश्रा, अमित कुमार, अरविंद सिंह, अंजना सिंह, बन्देश सिंह, दिनेश तिवारी, उपेंद्र मिश्रा, समाजसेवी शिवा सिंह, अंजू सिंह, किरन सिंह, प्रीति अग्रहरि, सुनीता अग्रहरि, मनीष गुप्ता, ईशान जायसवाल, शिवम जायसवाल, धीरज पाटिल, प्रिंस गौतम, अनुराग अग्रहरी, मनीष गुप्ता, आनंद सिंह चौहान, अंकित गिरी, नूपुर अग्रहरि, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news