Jaunpur : ​राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी तक चलाया जाना है जिसके अन्तर्गत 22 जनवरी को प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज पचहटिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में विद्यालय के चालक/परिचालक एवं संस्थान के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। 100 से अधिक चालक/परिचालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुये शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर इं० वी०पी० यादव, रजिस्ट्रार इं० माधवी सिंह, सी०ओ० ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, एम०बी०ए० विभागाध्यक्ष प्रमोद रावत के साथ विद्यालय स्टाफ, यातायात कर्मी, प्रवर्तन कर्मी आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन डॉ० अवनीन्द्र विश्वकर्मा ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534