मछलीशहर : भाकपा की 111वें दिन भी तहसील में क्रमिक भूख हड़ताल जारी


  • एसडीएम एंव सीओ से हुई वार्ता विफल

अखिलेश श्रीवास्तव
जौनपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर मछलीशहर तहसील परिसर में 111वें दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहा। मंगलवार को सीओ अवधेश कुमार शुक्ला, एसडीएम जेएन सचान से पार्टी के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका और वार्ता विफल रही।
बताते हैं कि भाकपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं, गिरती कानून व्यवस्था, पुलिस व अराजक तत्वों के बीच सांठगांठ, कमजोर लोगों की जमीनों व मकानों पर पुलिस की मिली भगत से कब्जा करने आदि समस्याओं को लेकर 111 दिनों से तहसील में क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एसडीएम, सीओ व भाकपा प्रतिनिधिमण्डल सुभाष पटेल, सत्य नरायन पटेल, सुभाष गौतम, कृष्ण नरायन तिवारी, बबलू पटेल, राजेंद्र मौर्य, संजय सोनी आदि की उपस्थिति में मंगलवार की घंटों वार्ता चली लेकिन बेनतीजा रही क्योंकि जहां भाकपा कार्यकर्ता समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर अड़े रहे वहीं अधिकारी इस बात को लेकर अडित रहे कि पहले धरना, क्रमिक अनशन समाप्त किया जाय तभी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। भाकपा नेताओं ने बताया कि धरने के 42वें दिन दोनों अधिकारी धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिये लेकिन फिर भी अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। भाकपा नेताओं का कहना हैं कि 15 फरवरी 2018 से जारी धरना व क्रमिक भूख हड़ताल तभी समाप्त किया जायेगा जब तक की मांगें पूरी नहीं हो जाती। अन्यथा तहसील परिसर में भूख हड़ताल जारी रहेगी। यह अनशन तहसील अधिकारियों के गले की हड्डी बना हुआ है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534