
जिला महामंत्री संदीप तिवारी ने बताया कि नमो एप स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से तथा ट्रोल फ्री नं. 18002090920 पर मिस्ड कॉल देकर डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद कुछ जानकारी पूर्ण करने पर एप शुरू हो जायेगा। जिला संयोजक आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग, अतुल पाण्डेयबताया कि जनपद के सभी बूथों पर र्केप लगाकर नमो एप डाउनलोड कराया जा रहा है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2743 लोगों ने नमो एप डाउनलोड किया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मौर्य, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, मनोज दुबे, धर्मपाल कन्नौजिया, पीयूष गुप्ता, अभय राय, सुशील मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, संगीता अग्रवाल, अनुपमा राय, अतुल पाण्डेय, रविन्द्र नारायण सिंह, बृजमोहन शुक्ला, सुनील गुप्ता, आनंद निषाद, भूपेन्द्र पाण्डेय, अमूल्य श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur