जौनपुर। नगर के होटल रिवर व्यू में नया सबेरा परिवार द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में मंगलवार को तेजस परिवार के समूह सम्पादक राम जी जायसवाल ने जौनपुर लाइव न्यूज पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने पोर्टल का आधिकारिक लोगो लांच किया।
उन्होंने कहा कि जौनपुर लाइव नाम से ही स्पष्ट है कि यह न्यूज पोर्टल जिले की हर खबर को अपडेट करेगा। साथ ही यह विश्वास है कि पोर्टल की दुनिया में नया सबेरा की तरह यह भी क्रांति लाएगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू ने कहा कि जौनपुर लाइव न्यूज पोर्टल आने वाले समय में जिले का सबसे बेहतरीन पोर्टल साबित होगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, अजय शुक्ला, प्रमोद जायसवाल, अजय पाण्डेय, राजन मिश्रा, मेराज अहमद, अहमद हसन मोनू, शुभांशू जायसवाल, कुंवर नीतिश, अनुज विक्रम सिंह, ओपी जायसवाल, अंजनी जायसवाल, संतोष जायसवाल, वैभव जायसवाल, दीपक जायसवाल मौजूद रहे।