Adsense

खेतासराय : विभागीय दुर्दशा का शिकार है यह ​विद्यालय, जानिए क्या है समस्या

श्याम चंद्र यादव
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहापुर विभागीय दुर्दशा का शिकार है। प्राथमिक विद्यालय में 170 छात्र पंजीकृत है। विद्यालय में चार कमरे पहले के बने है एक शिक्षण कक्ष व एक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण अधूरा है। पहले बने कमरे की छत टपक रही है। बरसात के मौसम में बच्चों को कमरे में सुरक्षित नहीं हैं। बच्चों के दोनों शौचालय के दरवाजे भी टूटकर गायब हो गए हैं। हैंडपम्प भी टूटा पड़ा है। विद्यालय के मेन गेट पर लगा लोहे दरवाजा भी टूट गया है। गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव का आरोप हैं कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के विकास के लिए 14वें वित्त आयोग का धन 6 लाख 39 हजार की खड़ंजा, बाउंडरी बनाकर बंदरबाट कर लिया गया है। प्रधानाध्यापक मनबहाल गुप्त का कहना है कि विद्यालय में व्याप्त कमियों से ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव का कहना हैं कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के अधूरे कार्यों की कार्य योजना बनाकर स्टीमेट बना दिया गया है। अगस्त माह में अधूरे कार्य करा दिए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments