जौनपुर। घर से नाराज होकर निकली किशोरी को पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही उसके बताये पते पर पहुंचकर उसके परिजनों को सौंप दिया। यह बरामदगी जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से हुई है। जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल्य पाण्डेय के अनुसार स्टेशन पर चल रही चेकिंग के दौरान एक किशोरी डरी-सहमी नजर आयी। उससे पूछताछ की गयी तो बतायी कि वह घर से नाराज होकर भाग आयी है। उसके द्वारा बताये गये पते पर पुलिस के जवानों ने पहुंचकर उसके परिजनों को सौंप दिया। वह बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार की निवासी है जिसकी उम्र 13 वर्ष है। उसके अनुसार वह कक्षा 8 की छात्रा है जो किसी बात से नाराज होकर घर से भाग गयी थी।
Tags
Jaunpur