Adsense

बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में दी गयी जानकारी

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से छोटे बच्चों को गुड टच-बैड टच का फर्क बताने के लिये जागरूकता कार्यक्रम हैलो मी का आयोजन किया गया। स्थानीय नगर के सबरहद स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चे मौजूद रहे जहां उन्हें उनके साथ अजनबियों व नजदीकी रिश्तेदारों के बर्ताव के बारे में जानकारी दी गयी। संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि हमारे देश में छोटे बच्चों के यौन उत्पीड़न की घटनाओं में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। बच्चों को यदि जानकारी हो कि गुड टच और बैड टच में क्या अंतर है तो उन पर होने वाले यौनिक अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगायी जा सकती है । इसी उद्देश्य से सनराइज पब्लिक स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों का जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों को अजनबियों से दूरी बनाने की सीख दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि कौन से अंग संवेदनशील हैं और किसी अजनबी या घर के ही किसी व्यक्ति का किन अंगों को छूना गलत होता है। बच्चों को ऐसे किसी भी वाकये को अपने अभिभावकों या अध्यापकों से साझा करने की सीख भी दी गयी। संस्थान की संचालिका जागृति चित्रवंशी ने कहा कि जेसीआई शाहगंज शक्ति की यह पहल बेहद जरूरी और काबिल-ए-तारीफ है। इसे अभियान की तरह अधिक से अधिक विद्यालयों में आयोजित करने की जरूरत है। सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने इस कार्यक्रम को नगर के अन्य स्कूलों में आयोजित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। अन्त में कार्यक्रम संयोजक संगीता जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रियंका चित्रवंशी, कुसुम यादव, रीना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments