केके वर्मा
जौनपुर। जिले की केराकत सर्किल एक महीने से सीओविहीन चल रही है। जिससे कारण फरियादियों को अपनी फरियाद करने के लिये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केराकत सीओ तैनात रहे दिग्विजय सिंह गत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये। उनके जाने के बाद केराकत सीओ कार्यालय को जौनपुर सदर सीओ से अटैच कर दिया गया तब से एक महीना बीत गया मगर अभी तक केराकत सीओ कार्यालय सीओविहीन ही चल रहा है। देखा जाय तो केराकत सर्किल वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ जिलों की सरहद होने से यह सर्किल संवेदनशील मानी जाती है और इस सर्किल में चार थाना केराकत, चंदवक, गौराबादशाहपुर, जलालपुर व सात चौकी है। जिसमें बजरंगनगर, पतरही, सरकी, गौराबादशाहपुर, मुफ्तीगंज, थानागद्दी, पराऊगंज आते है। जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर होने के कारण फरियादी अपनी फरियाद कहने के लिये नहीं पहुंच पाते है। जिससे उनकी समस्या अधूरी ही रह जाती है। अगर कोई फरियादी जिले पर जाता भी है तो सीओ सदर किसी इमरजेंसी व किसी घटना दुर्घटना में चले जाते है जिनके कारण फरियादियों से मुलाकात भी नहीं हो पाती है तो फरियादी को उदास लौटना पड़ता है। केराकत की जनता ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान रिक्त चल रहे केराकत सीओ कार्यालय की तरफ दिलाते हुए केराकत सीओ कार्यालय पर सीओ की तैनाती करने की मांग किया है।
0 Comments