Adsense

शाहगंज : ग्राम प्रधानों से डीएम ने शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधानों से मांगा सहयोग

श्याम चंद्र यादव
जौनपुर। मंगलवार की शाम विकासखण्ड शाहगंज के सोंधी स्थित सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने शाहगंज और खुटहन ब्लाक के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करके शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक बेस लाइन सर्वे के अनुसार शत-प्रतिशत शौचालय बनाने और गांवों को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य बिना ग्राम प्रधानों के सहयोग के सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानों ने शौचालय निर्माण में आने वाली रुकावटों से अवगत कराया। ग्राम प्रधानों ने पूर्व में बने शौचालय का पेमेंट न होने की शिकायत किया। कुछ गांवों में मानक के विपरीत सेप्टिक टैंक वाले शौचालय बने हैं उनके भुगतान का मुद्दा भी उठा। कुछ ग्राम प्रधानों ने पात्रता सूची में नाम की गड़बड़ी की शिकायत किया। डीएम ने  एक अगस्त से शुरु हो रहे ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण के अवसर पर गांवों में साफ-सफाई पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संघ शाहगंज के अध्यक्ष गयासमुद्दीन ने डीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन विनोद यादव ने किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अनुराग राय, एडीओ पंचायत अभय राज यादव, मोहम्मद शाहिद, आनंद बरनवाल, संजय यादव, पप्पू बाबा सिंह, राकेश सुरेंद्र यादव, अजीम आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments