जौनपुर सिटी : लायंस क्लब जौनपुर पवन का शपथ ग्रहण समारोह 1 सितम्बर को

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर पवन का 7वां शपथ ग्रहण समारोह आगामी 1 सितम्बर दिन शनिवार की सायं साढ़े 7 बजे से नगर के होटल रिवर व्यू के सभागार में सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक पवन जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त समारोह में नवचयनित अध्यक्ष विजय मौर्य सहित उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी। इसी क्रम में सोमू सिंह ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि प्रभात चतुर्वेदी मण्डलाध्यक्ष, मुख्य वक्ता बीएम सिंह मल्टीपर काउंसिल सचिव, अधिष्ठापन अधिकारी डा. क्षितिज शर्मा उप मण्डलाध्यक्ष प्रथम, दीक्षा अधिकारी डा. आरकेएस चौहान उप मण्डलाध्यक्ष द्वितीय हैं। कार्यक्रम संयोजकद्वय श्री जायसवाल व श्री सिंह ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534