Adsense

मड़ियाहूं : शिवपुर गांव में 10 दिन से जला है ट्रांसफार्मर, शिकायत के बावजूद झांकने तक नहीं आया कोई जिम्मेदार


मड़ियाहूं, जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर ग्रामसभा के लोग 10 दिन से अंधेरे में जिंदगी गुजारने को मजबूर है। मड़ियाहूं पॉवर हाउस से मात्र 900 मीटर दूर है। यह गांव बिजली न आने से लोग दूसरे गांव पर निर्भर है। यहां तक की छोटी—छोटी जरूरतों के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है। ऐसा तब हुआ जब 10 दिन पहले किसी कारणवश से यहां का ट्रांसफार्मर जल गया। विभाग से लेकर विधायक तक इसकी शिकायत की गयी लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है। यह उस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है जिसके मंत्री, विधायक यह कहते नहीं थकते कि प्रदेश में कहीं भी ट्रांसफार्मर में खराबी आएगी वह 24 घंटे के अंदर बदल जाएगा लेकिन यहां 24 नहीं बल्कि 10 दिन बीत गये लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
ग्राम प्रधान अरुण कुमार यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे बिजली यहां कभी आयी ही नहीं थी। मूलभूत जरूरतों में से एक बिजली न होने से न पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही मोबाइल चार्ज हो पा रहे है। दिनेश चौबे, नायब लाल यादव, विजय मौर्या, ओम प्रकाश, अमृत लाल कहते हैं कि गांव में बिजली न रहने से ढिबरी युग की याद आ रही है जैसे पहले गांव में बिजली नहीं थी तो लोग कैसे जीवन यापन करते थे। आज अगर एक दिन बिजली न रहे तो त्राहिमाम मच जाता है। टीवी, बल्ब, मोबाइल और बिजली से चलने वाले सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गये है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की। आॅनलाइन शिकायत की और स्थानीय विधायक को भी सूचना दी लेकिन हालत जस की तस है। 10 दिन बीत गया लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया।

Post a Comment

0 Comments