खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में गत 23 अगस्त को दिनदहाड़े दर्जन भर दबंग युवकों के द्वारा सब्जी व्यवसायी अधेड़ राम मिलन मौर्या को गोली मार घायल कर दिया था। सोमवार को उनका हालचाल लेने सांसद केपी सिंह उनके पटैला गांव स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने घायल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने वहां मौजूद पुलिस प्रशासन पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय पुलिस अपराध रोकने में खुद को असफल पाती हैं तो वे स्वेच्छा से अपना लाइन में आमद करा लें। उन्होंने अपराधियों को हर हाल में जेल की सलाखों के भीतर भेजने का निर्देश दिया। गोली कांड के सभी आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
सांसद के गरम तेवर पर एसपी ने एसआई को किया लाइन हाजिर
पटैला गोली कांड मे घायल राम मिलन से मिलने पहुंचे सांसद केपी सिंह से स्थानीय लोगों ने हल्के में तैनात एसआई महेन्द्र यादव की शिकायत किया तो वे पुलिस के खिलाफ आवेशित हो गये। उन्होंने मौके पर ही एसपी से फोन पर वार्ता किया। कार्य में लापरवाही बरतने पर उक्त एसआई को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
Tags
Jaunpur