जौनपुर। सावन के इस पावन पर्व पर प्रशासन द्वारा रुट डायवर्जन सही न होने से 12 घंटे तक 12 किमी आवागमन सोमवार को प्रभावित रहा। पचवल से लेकर मड़ियाहूं तक सड़कों के किनारे ट्रकों का काफिला जमा रहा। वहीं प्रशासन पूरी तरह ट्रकों का काफिला हटवाने में पूरी तरह फेल नजर आया। बताया जाता है कि गत रविवार की शाम तीन बजे से सोमवार चार तक ट्रकों की कतार लगी रही जिसके फलस्वरुप वाराणसी सहित अन्य स्थानों से जमालापुर, मड़ियाहूं से होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्री बेहाल दिखे वहीं प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने वाले अंदाज में दिखायी पड़ रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन यह कहकर पल्ला झाड़ता नजर आया कि कहीं गाड़ी फंसी है। बहरहाल कारण चाहे जो हो 12 घंटे बाद भी यातायात व्यवस्था फेल रहना स्वत: दर्शाता कि प्रशासन किस तरह अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
Tags
Jaunpur