जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के कोटेदार ने छह लोगों पर जबरन राशन लूटने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताते हैं कि लालपुर गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार बाबूराम यादव ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि वह सोमवार की सुबह 8 बजे ग्रामीणों को राशन बांट रहा था कि गांव के विक्रम ने जबरन उससे राशन मांगने लगा कोटेदार ने राशन देने से इनकार किया तो वह और लोगों को बुलाकर जबरन गेहूं चावल सहित वितरण रजिस्टर उठा ले गये। इस संबंध में पूछे जाने पर एसआई कौशलेंद्र सिंह ने जांच कर कारवाई करने की बात कही है।
Tags
Jaunpur