Adsense

रामपुर : तीन महीने से खाते से लेन—देन नहीं किया था उपभोक्ता, बैंक पहुंचा तो उड़ गये होश

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के भानापुर गांव निवासी वीरेंद्र बहादुर सिंह का बचत खाता इलाहाबाद बैंक के शाखा रामपुर में हैं। सोमवार की सुबह खाताधारक जब बैंक पहुंचकर अपने बचत खाते से पैसे की निकासी करने लगा तो खाते से 30 हजार रुपये गायब था तब पीडि़त युवक को यह एहसास हुआ कि जालसाजों द्वारा रुपये को उड़ा दिया गया हैं। इस बाबत जब खाताधारक ने बैंक मैनेजर से बातचीत की तो बैंक मैनेजर ने तीन किश्तों में एटीएम के माध्यम से तीन अन्य जगहों से पैसों को निकलने की बात कही। खाताधारक ने बताया कि तीन महीनों से वह अपने खाते से कोई भी लेन-देन नहीं किया है। उसके बावजूद भी उसके खाते से 30 हजार जालसाजों ने उड़ा दिए। घटना की सूचना पीडि़त द्वारा जब रामपुर थाने पर दी गई तो थानाध्यक्ष ने उन्हें दूसरे थाना क्षेत्र की घटना होना बताकर अपनी जिम्मेदारियों का इतिश्री कर लिया गया। वहीं पीडि़त खाताधारक अपने गायब हुए पैसों की जांच के लिए बैंक से लेकर थानों तक का चक्कर काटता नजर आ रहा है। थानाध्यक्ष रामपुर अमरजीत चौहान ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं हैं।

  

Post a Comment

0 Comments