Adsense

जौनपुर सिटी : अभाविप ने टीडी कालेज प्राचार्य को सौंपा 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमण्डल छात्र-छात्राओं की समस्याओं का लेकर टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य से मिला। साथ ही उनको अपनी 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि सभी संकायों में शीतल पेयजल का प्रबन्ध किया जाय। पुस्तकालय में छात्रों के सापेक्ष नयी पुस्तकों की व्यवस्था की जाय तथा पुस्तकालय का समय 10 से 4 बजे तक किया जाय। छात्रों के नेतृत्व विकास हेतु छात्रसंघ चुनाव नियमित कराया जाय। कक्षाओं का संचालन नियमित किया जाय तथा जिन कक्षाओं में बैठने की उचित प्रबन्ध नहीं है, उसमें वर्ग को बढ़ाया जाय। ई-लाइब्रेरी की सुविधा को सुदृढ़ किया जाय। साइकिल को साइकिल स्टैण्ड में ही खड़ा कराया जाय। छात्राओं हेतु नये कॉमन रूम का निर्माण कराया जाय। शौचालय की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा छात्रों के सापेक्ष सभी संकायों में नवीन शौचालय का निर्माण कराया जाय। कैण्टीन में गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही उसका उचित मूल्य लिया जाय। स्वच्छ परिसर की तर्ज पर सफाई का उचित प्रबन्ध किया जाय। छात्रावास को खाली कराकर उसको छात्रों को मुहैया कराया जाय। कृषि छात्रों के अनुसंधान कार्य हेतु पीली कोठी स्थित फार्म हाउस को संचालित किया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में सत्यम त्रिपाठी, प्रशांत मिश्र, अवकाश सिंह, उद्देश्य सिंह, स्वतंत्र मौर्य, मोनू शर्मा, विशाल सिंह, कौतुक उपाध्याय, संकल्प मिश्रा, झिंकू प्रजापति, रमेश यादव, सिद्धार्थ सिंह, प्रतीक मिश्रा, दिपेश सिंह, सचिन तिवारी, विपिन यादव सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments