खुटहन, जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सुतौली घाट के मोड़ के पास ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोहम्मद डबलू 25 वर्ष पुत्र अब्दुल कैश निवासी बड़ी मस्जिद थाना शहर कोतवाली जनपद जौनपुर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन क्षेत्र के समीप सुतौली घाट मोड़ के पास मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार डबलू गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलवाया जिसके माध्यम से घायल को उपचार हेतु खुटहन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहिन सहित मौके से फरार हो गया। इधर घायल की हालत नाजुक देखते हुये बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Tags
Jaunpur