जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को बाद नमाजे जुमा केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये आर्थिक सहायता एकत्रित की गयी। यह नेक कार्य जौनपुर अजादारी एसो. (काउन्सिल) के आह्वान पर नमाजियों ने किया। इस दौरान शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने भी आर्थिक सहायता करने का आह्वान किया। इस मौके पर काउन्सिल के महासचिव मिर्जा जावेद सुल्तान ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. की कुर्बानी का उद्देश्य मानवता के हितों की रक्षा करना था। काउन्सिल भी हजरत इमाम हुसैन अ.स. के आदर्शों पर चलते हुये इंसानों की मदद करना अपना ध्येय समझती है। इसी क्रम में समाजसेवी ए.एम. डेजी ने कहा कि मानवता की खिदमत ही अहैलेबैत अ.स. का मुख्य उद्देश्य है। मानव सेवा में अपना-पराया नहीं देखा जाना चाहिये। इस अवसर पर तहसीन अब्बास सोनी, समीर अली, मु. मुस्लिम हीरा, नासिर रजा, अफसर हुसैन, तालिब रजा एडवोकेट, मुजफ्फर अली, हैदर रन्नबी, राशिद अली खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur