बदलापुर : नहर में पानी न छोड़े जाने से कांग्रेसियों ने एसडीएम को घेरा

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा के कांग्रेस अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विवेक यादव का कहना है कि क्षेत्र के अधिकतर नहरों में पानी नहीं है जिसको लेकर किसानों को समस्या हो रही है। धान की फसल का बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को कई बार दी गयी लेकिन उनकी कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। शारदा सहायक खण्ड-36 भीमपुर रजवाहा, शारदा सहायक खण्ड-39 भटपुरा माइनर से कल्यानपुर माइनर पिछले एक महीने से ज्यादा समय हो गया अभी तक उसमें न पानी आया न ही उसकी साफ सफाई हुई। तीन दिन के भीतर अगर पानी नहर में नहीं छोड़ा जाता हैं तो क्षेत्र के किसानों को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व नहर विभाग की होगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शार्दुल सम्राट सिंह, राजेश विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, आलोक दूबे, सुरेन्द्र शर्मा, सुजीत सिंह, राजू मौर्या, अजय गौतम, अमन सिंह, नकुल, बबलू गुप्ता आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534