Adsense

जौनपुर सिटी : पायल बनाने के नाम पर साढ़े 14 किलो चांदी ले उड़ा कारीगर

जौनपुर। नगर के दो आभूषण व्यवसाइयों के यहां से जेवर लेकर काम करने वाला कारीगर साढ़े 14 किलो चांदी लेकर फरार हो गया जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस से लिखित शिकायत किया। पीड़ित राजेश सेठ निवासी ताड़तला थाना शहर कोतवाली के अनुसार कारीगर श्याम उर्फ पथरू पुत्र राजेन्द्र सेठ निवासी माहुल थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ यहां ताड़तला मोहल्ले में अपने साथी बलराम सेठ पुत्र सोचन सेठ निवासी ताड़तला के साथ रहता था। दोनों पिछले एक वर्ष से हमारे अलावा सोनू सेठ पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ताड़तला के साथ काम करते थे। हम उनको चांदी देते थे जो अपनी कारीगरी से उसे जेवर बनाकर देते थे और अपना पारिश्रमिक लेते थे। पीड़ित राजेश सेठ के अनुसार बीते 12 अगस्त को कारीगर श्याम उर्फ पथरू मेरे घर आया और पायल बनाने के लिये 7.300 किलो चांदी ले गया। साथ ही सोनू के घर से 7.329 किलो चांदी पायल बनाने के लिये लिया। एक सप्ताह तक पायल बनाकर न देने पर दोनों दुकानदार उनके ठिकाने पर पहुंचे तो पता चला कि श्याम उर्फ पथरू कहीं बाहर गया जो शाम तक वापस आ जायेगा। शाम तक भी श्याम का पता न चलने पर पुनः उसके ठिकाने पर गये तो उसकी बीबी-बच्चे भी गायब मिले तथा उसका मोबाइल स्विच आफ बताने लगा। इसके बाद पीड़ित ने शहर कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये 14 किलो 629 ग्राम चांदी उड़ा ले जाने की बात बतायी। मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है लेकिन आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी माल उड़ाने वाले श्याम उर्फ पथरू का कहीं कुछ अता-पता नहीं चल रहा है।



  

Post a Comment

0 Comments