सुरेरी : बिजली विभाग के उदासीनता के कारण 15 दिनों से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे बाजारवासी


नाराज उपभोक्ताओं ने इटाएं बाजार में जाम कर घंटों किया प्रदर्शन
विभाग, कर्मचारियों के खिलाफ की नारेबाजी
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड रामनगर के इटाएं बाजार व आस-पास के गांवों में बिजली की सप्लाई के लिए 65 केबीए का ट्रांसफार्मर वर्षों पूर्व लगा था। जिस पर भार ज्यादा हो जाने के कारण ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता था। जिसकी शिकायत के बाद किसी तरीके से बाजारवासी चंदा एकत्र कर ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराकर अपने बिजली की जरूरत की आवश्यकताओं को पूरा करते थे। लगभग 15 दिन पूर्व पुन: उक्त ट्रांसफार्मर किसी कारणवश जल गया जिसकी शिकायत कई बार बाजारवासियों द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों सहित उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन कोई भी आवश्यक कार्रवाई नहीं हो सकी। जिससे 15 दिनों से इटाये बाजारवासी सहित आसपास के लोग अंधेरे में जीवन को गुजर बसर करने को मजबूर हैं। जिससे नाराज बिजली उपभोक्ताओं ने मडि़याहूं कठिराव मार्ग पर इटाएं बाजार में सड़क पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर बाजारवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं जाम के दौरान बाजार में दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नेवढि़या विनोद यादव ने किसी तरीके से आक्रोशित बाजारवासियों से जाम को समाप्त कराया और जल्द ही ट्रांसफार्मर सही होने की आश्वासन भी दी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534