Adsense

मीरगंज : बाइक से गिरकर अधेड़ व्यापारी की मौत, कोहराम

  
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करियांव गांव निवासी एक अधेड़ व्यापारी की रहस्यमय ढंग से बाइक से गिरकर मौत हो गयी। इस दर्दनाक मनहूस खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बताते हैं कि मीरगंज बाजार निवासी शीतला प्रसाद जायसवाल शुक्रवार के दिन सुबह मछलीशहर दवा एवं सामान लेने के लिए गए थे। आस-पास के लोगो के अनुसार वह बाइक से वापस घर आ रहे थे कि गुरुगुजी के समीप सड़क किनारे वह गिरे पड़े थे। इसी बीच बाजार निवासी रमेश कुमार अपने हेल्परों के साथ पिकअप गाड़ी से बंधवा की तरफ जा रहे थे। वह जैसे ही नहर पुलिया के पास पहुंचे थे कि रोड के बगल गाड़ी गिरी पड़ी थी। जिसे देखने के लिए रुके तो रोड के बगल शीतला प्रसाद जायसवाल को देख दंग रह गए। आनन-फानन में परिजनों को सूचित करते हुए अपने आदमियों के साथ उनको गाड़ी से लेकर चले आये। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही परिजनों सहित बाजार में कोहराम मच गया। वहीं जनचर्चा रही कि मृतक को हार्ट अटैक की बीमारी थी। शायद वह गाड़ी चलाते हुए आ रहे थे इसी बीच उन्हें मूर्छा आ गयी जिससे असंतुलित होकर रोड के बगल बाइक से जा गिरे जिससे उनके सिर में चोट लग गयी और अधिक रक्तरुााव होने से उनकी मौत हो गयी जबकि कुछ लोगों का कहना था की रोड सकरा होने के चलते किसी वाहन के पिछले भाग से टक्कर की वजह से वह रोड के बगल गड्ढे में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गयी। मामला चाहे जो भी हो लेकिन बाइक सवार अधेड़ की मौत से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अधेड़ के 5 पुत्र एवं 2 पुत्री है। जिनमें सबसे बड़ी दोनों पुत्रियों सुनीता (25), राधा (23) की शादी हो चुकी है तथा पांचों पुत्रों में लल्लू, रवि, आकाश, अरुण, विकास की अभी शादी नहीं हुई है जिनमें सबसे बड़ा पुत्र रवि (21) वर्ष है।

Post a Comment

0 Comments