जौनपुर। फ्रेन्ड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन 16 अगस्त दिन गुरुवार की शाम 5 बजे से होगा। 'एक शाम आजाद भारत के नाम" नामक यह आयोजन नगर के होटल रिवर व्यू के सभागार में होगा जिसकके मुख्य अतिथि अशोक सिंह बसपा प्रभारी महाराष्ट्र एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन माया टण्डन, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन एवं मुम्बई के समाजसेवी संजय सिंह हैं तथा अध्यक्षता बृजेश सिंह विधान परिषद सदस्य करेंगे। इस आशय की जानकारी कोरियोग्राफर सलमान शेख ने बताया कि उक्त अवसर पर शादाब आजमी शायर, शुगरा खान सिंगर मुम्बई, राहुल झा सिंगर मुम्बई, रविन्द्र सिंह ज्योति गायक जौनपुर, फ्रेंड्स डांस ग्रुप जौनपुर एवं रिदम डांस फैक्ट्री लखनऊ की शानदार प्रस्तुति होगी। ट्रस्ट की डायरेक्टर मिनाज शेख ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
Tags
Jaunpur