जौनपुर। मिशन 2019 के तहत भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारम्भ सोमवार से शुरू हो गया। इस बाबत कैम्प लगाकर तमाम लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी। साथ ही भाजपा की नीतियों को बताते हुये आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस लेने की अपील किया। सोमवार को नगर के बड़ी मस्जिद चौराहे से कैम्प लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। साथ ही पार्टी के प्रति आस्था जताते हुये आगामी लोकसभा चुनाव में लग जाने का आश्वासन दिया। इस अभियान के माध्यम से सदस्यता ग्रहण करने वालों में अल्पसंख्यक समुदाय के ज्यादा लोग थे। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के जिला महामंत्री अजहर गुलाब, नगर उपाध्यक्ष मेराज हैदर, नगर मंत्री सादिक रजा, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया एडवोकेट, जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा नजमी जौनपुरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur