जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को जिला प्रशासन को ईदुल अजहा बकरीद के पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 9 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अनवर खान ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग किया कि समस्त मदरसों के आस-पास साफ-सफाई व चूना छिड़काव की व्यवस्था की जाय, प्रत्येक स्थानों पर दो-दो कंटेनरों की व्यवस्था की जाय, 22 से 24 अगस्त तक विद्युत व जल की आपूर्ति सुचारु रुप से सुनिश्चित करायी जाय तथा शहर के नवाब युसुफ के अहाते में बकरा व भैंसा मंडी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया जाय। 16 अगस्त से मंडी में कुर्बानी हेतु आस-पास के व्यापारी अपने-अपने जानवरों को लेकर उक्त स्थान पर पहुंचेंगे। उनका पुलिसिया उत्पीड़न न किया जाय तथा समस्त ईदगाह मस्जिद व इमामबाड़ों में पर्याप्त साफ-सफाई व सुरक्षा बल तैनात किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में अरशद कुरैशी, इरशाद मंसूरी, साजिद अलीम, नूर मोहम्मद कुरैशी, रुखसार अहमद, बाबू कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur