जौनपुर सिटी : अपनी मांगों को लेकर मृतक आश्रितों नेे किया प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में विगत 24 माह से आंदोलन तथा धरना प्रदर्शन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया जा रहा है जिसमें संघ द्वारा मृतक आश्रितों की सुनवाई के बजाय बीएसए द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है। पूर्व में पत्रक के माध्यम से संघ ने एसीपी कैरियर प्रोन्नयन विनियमितकरण, नवीन मृतक आश्रितों की पत्रावली का समय से निस्तारण आदि मांगों से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके मांगों को दरकिनार कर सिर्फ मृतक आश्रितों का शोषण किया जा रहा है। अपनी जायज मांगों को सामने रखने वालों को निलंबित व बर्खास्त करने की धमकी दी जाती रही है। इस मौके पर चंद्रेश सिंह, उमेल हैदर, प्रेम प्रकाश, नीरज यादव, मो. अली, मो. फुरहान, अली हसनैन, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, राजाराम, रामआसरे, संतोष कुमार, अजय कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534