जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर चौकी अंतर्गत अटरिया गांव के समीप बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर 20 हजार रुपये नकद समेत कुछ कागजात छीन लिये।
बताते हैं कि भदोही जनपद निवासी रंजीत कुमार गौतम बुधवार की देर रात अपने ससुराल नेवढि़या थाना क्षेत्र के गोता गांव जा रहा था, रास्ते में भाऊपुर चौकी अंतर्गत अटरिया गांव के समीप सुनसान स्थान पर तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने युवक को धक्का देकर गिरा दिया उसके बाद लाठी डंडे से जमकर की पिटाई कर दी और जेब में रखा 20 हजार 300 नकद व गाड़ी का पेपर सहित आधार कार्ड अपने साथ उठा ले गए। घायल युवक ने घटना की सूचना अपने ससुराल वालों को दी। मौके पर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां पर युवक का उपचार चल रहा हैं। वहीं गुरुवार दोपहर पीडि़त युवक ने भाऊपुर चौकी पर पहुंचकर छह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों पर मारपीट कर 20 हजार नकद समेत आवश्यक कागजात लूटने का आरोप लगाया हैं। चौकी प्रभारी अरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
Tags
Jaunpur