जौनपुर। जिले के शाहगंज सोंधी विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामसभा बारा के निवासी अनवर अहमद ने डीएम को पत्र देकर ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान श्रीमती धनपत्ती देवी एवं सेक्रेटरी रमेश गौतम द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में व्यापक पैमाने पर धांधली की गयी है। प्रशासन से शिकायत करने पर जांच अधिकारी ने ग्राम प्रधान को लगभग 10 लाख रुपये गबन करने का आरोप सही पाया गया। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने गांव में त्रिस्तरीय समिति का गठन करते हुए दोषी ग्राम प्रधान को बर्खास्त करने की सिफारिश सीडीओ से की। सीडीओ ने पत्रावली डीएम को कार्रवाई के लिए भेज दी। आरोप है कि इस मामले में डीएम से कई बार शिकायत की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
Tags
Jaunpur