जौनपुर। बच्चे एवं गर्भवती महिला को ध्यान में रखते हुये शासन की मंशानुरूप कुपोषण को रोकने के लिये महराजगंज ब्लाक सभागार मे शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक हुई। इस मौके पर गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों के कुपोषण की रोकथाम पर चर्चा हुई। सीडीपीओ महराजगंज कमलावती ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को अपने एएनएम केन्द्रों व स्वास्थ्य मेले में पोषाहार सहित मौजूद रहने का निर्देश दिया। साथ ही 25 अगस्त को आयोजित स्वास्थ्य मेले में सहयोग करने की अपील किया। चिकित्सा अधीक्षक महराजगंज डा. यूके सान्याल ने सभी एएनएम कर्मचारी, अधिकारी, आशा, दाई समेत मेले में मौजूद सभी से मेले को सफल बनाने की अपील किया। इस दौरान बताया गया कि स्वास्थ्य मेले में दवा भी वितरित की जायेगी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर समेत बीसीपीएम सत्येन्द्र, एएनएम ज्योति चौबे, वंदना, प्रियंका, बबिता, आशा संगिनी अमरीकन पटेल, रेखा सिह, मालती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur