Adsense

खेतासराय : उज्जवला योजना के तहत 33 महिलाओं में मिला गैस कनेक्शन

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल उज्ज्वला योजना के तहत क्षेत्र के आर्यनगर गोरारी गांव में नि:शुल्क गैस आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग तीन दर्जन पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गयी।
क्षेत्र के समर भारत गैस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के उक्त गांव में आधा दर्जन गांवों की 33 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। युवा भाजपा नेता मनीष गुप्ता हाथों गैस कनेक्शन प्राप्त कर महिलाओं के चेहरे चमक उठे। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस भरा एक सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप आदि का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अवधेश पाण्डेय ने महिलाओं को ईंधन गैस उपयोग की एवं रख-रखाव से संबंधित जानकारी दी। योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं में महगीना, किसमत्ती, फूलमत्ती, शीला, गीता, उर्मिला, विमला, सुभागी आदि का कहना हैं कि गरीबों में यह सुविधा प्रदान कर प्रधानमंत्री मोदी ने जो शुरुआत की है इससे पर्यावरण के साथ ही महिलाओं को काफी सहुलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया। इस दौरान संजीव गुप्ता, शुभम जायसवाल, पिंटू गुप्ता, अन्नू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में इस मौके ग्राम प्रधान आनंद बरनवाल ने लोगी का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments