Adsense

मीरगंज : अलापुर हवेली गाँव में 45 दिनों से छाया अंधेरा

जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के अलापुर हवेली के मौर्या बस्ती में ट्रांसफार्मर जलने की समस्या के चलते पिछले लगभग 45 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। जले ट्रांसफार्मर के बदले नये ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दिया लेकिन अब तक उनको कोई सफलता नहीं मिली है। गांव में छाये अंधकार को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र के घेराव की चेतावनी दी है।
ओवरलोड के चलते गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण उक्त गांव में पिछले 45 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बनाये गए हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत भी किया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव के प्रवीन मौर्या, हरिश्चंद्र मौर्या, राममूर्ति मौर्या सहित सत्यप्रकाश मौर्या का कहना है कि विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के कारण गांव की रौनक छिन गई है। इस बरसात के मौसम में चारों तरफ रात में अंधेरा छाया रहता है। ट्रांसफार्मर जलने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है, अगर यही हाल रहा तो आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में गांव का रिजल्ट शून्य ही होगा। ग्रामीणों का कहना हैं कि नये ट्रांसफार्मर को लेकर गांव से चंदा भी इकट्ठा कर अधिकारियों को सौंप दिया गया है लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी प्रकार से गांव के लालमणि यादव, राजदेव मौर्या, अवधेश कुमार सहित अन्य लोगों का कहना हैं कि बिजली के अभाव में पूरा गांव अत्याधुनिक संसाधनों को भूल गया है। विद्युत व्यवधान को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है, अब तो लोगों ने संबंधित अधिकारियों एवं उपकेंद्र के घेराव की चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में जंघई उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता आरके दूबे एवं एसडीओ मछलीशहर अमर सिंह पटेल से दूरभाष पर सम्पर्क करने के लिए फोन किया गया लेकिन फोन नहीं लगा।

  

Post a Comment

0 Comments